गरीब बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बनी देसुआ पब्लिक लाइब्रेरी, चौथे वार्षिक मिलन समारोह का हुआ आयोजन
समस्तीपुर: देसुआ पब्लिक लाइब्रेरी ट्रस्ट के वार्षिक कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ का आयोजन रविवार को लाइब्रेरी परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास प्रबंधन संस्थान (पटना) के डीन एकेडमिक्स प्रो. शंकर पूर्वे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “आर्थिक बाधाएं आपके पढ़ाई के बीच में अवरोध नहीं हो सकती हैं।” उन्होंने छात्रों से करियर, विषय चयन और अध्ययन कौशल विकसित करने पर विस्तार से चर्चा की तथा अपने जीवन के अनुभव साझा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
यह देसुआ पब्लिक लाइब्रेरी का चौथा वार्षिक मिलन समारोह था, जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र, ग्रामीण और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। देसुआ मध्य विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिनमें छठ पर्व, विद्या का महत्व और समसामयिक मुद्दों पर आधारित प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं।
लाइब्रेरी वर्तमान में 12 जिलों के छात्रों को अध्ययन, छात्रवृत्ति सहायता और CUET परीक्षा की तैयारी जैसी सेवाएं प्रदान कर रही है। अब तक 200 से अधिक छात्रों को लगभग 20 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दिलवाई जा चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त किया है।
यह ट्रस्ट ग्रामीण युवाओं के सहयोग से संचालित होता है। कार्यक्रम में जिला निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार मंडल ने भी भाग लिया और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “ऐसे अनुकूल वातावरण में शिक्षा प्राप्त करना छात्रों के लिए सौभाग्य की बात है।”
इस अवसर पर 100 से अधिक छात्रों को गीता दैनंदिनी डायरी, सर्टिफिकेट और कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जगदीश चौरसिया मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से किया गया था।
कार्यक्रम में बैद्यनाथ पोद्दार, राजीव कुमार, नीतीश वत्स, मनीष तरुण, अर्जुन कुमार, आनंद शंकर, विवेक सौरभ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

