समस्तीपुर साइबर पुलिस ने 75 हजार रुपये हैकर्स के अकाउंट से रिकवर कर पीड़ित को कराया वापस
समस्तीपुर : साइबर ठगी के शिकार एक युवक को पुलिस ने उसकी ठगी गई राशि वापस दिलाई। पीड़ित खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन डीह निवासी वैद्यनाथ साह के पुत्र शिवशंकर साह (28) के बैंक खाते से 75 हजार की साइबर ठगी हुई थी। घटना के बाद पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। तकनीकी जांच और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार को 75 हजार की पूरी राशि वापस कराई गई। साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने नागरिकों से अपील की है कि साइबर अपराध की किसी भी घटना की तुरंत सूचना 1930 हेल्पलाइन नंबर पर दें।
समस्तीपुर साइबर पुलिस ने 75 हजार रुपये हैकर्स के अकाउंट से रिकवर कर पीड़ित को कराया वापस@Samastipur_Pol#Samastipur #samastipur_town #samastipurpolice pic.twitter.com/tnFh1gickU
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 25, 2025

