समस्तीपुर में PM की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती, 8 जोन में बांटा गया था सुरक्षा व्यवस्था

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को समस्तीपुर में हुई जनसभा को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए। प्रशासन ने इस कार्यक्रम को हाई-सिक्योरिटी जोन घोषित किया था। सभा स्थल दूधपूरा मैदान और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, एटीएस, एनएसजी कमांडो और एसपीजी के जवान तैनात रहे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कई स्तर पर निगरानी रखी।

सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर के अलावे दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगाये गये थे। सभा स्थल पर सुरक्षा का ऐसा घेरा बनाया गया था कि आमजन के प्रवेश से पहले तीन स्तरीय जांच की गई। हर गेट पर मेटल डिटेक्टर और बॉडी स्कैनर लगाए गए थे। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। आसमान से निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए थे, वहीं सभा स्थल के चारों ओर हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की गई।

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले एनएसजी और एसपीजी की विशेष टीम ने पूरे स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभा स्थल के अलावा कर्पूरीग्राम, हेलीपैड और उनके संभावित रूट पर भी विशेष सुरक्षा घेरे बनाए गए थे। स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ बिहार सैन्य बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कई कंपनियां तैनात की गईं। जनसभा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया गया था। समस्तीपुर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई मार्गों पर नो-इंट्री लागू रही।

दुधपुरा मैदान की ओर आने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। आम लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए थे ताकि शहर में अनावश्यक जाम की स्थिति न बने।सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे। जिले के वरिय प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे और सभी सुरक्षा बिंदुओं का जायजा लेते रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बलों की सतर्कता और अनुशासन की झलक साफ दिखाई दी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। वीआईपी इंट्री पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। प्रधानमंत्री की सभा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मानिटरिंग कलेक्ट्रेट से की जा रही थी।

ट्रैफिक व्यवस्था को बदला गया, बनाये गये थे अलग-अलग पार्किंग स्थल :
पीएम के चुनावी सभा को लेकर आमजनों के लिये वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई थी। कल्याणपुर चौक पर दरभंगा से पूसा-मुजफ्फरपुर एवं बेगूसराय जाने वाले वाहन ताजपुर की तरफ निकली। सिंघिया घाट पर रोसड़ा से पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहन दलसिंहसराय की तरफ निकली। मुसरीघरारी चौक पर दरभंगा जाने वाली वाहन ताजपुर की तरफ से निकली। वहीं समस्तीपुर से वीआईपी वाहनों को छोड़ आमजनों की वाहनें भोला टाॅकीज होते हुए गरूआरा चौक से पुलिस लाइन स्थित सभा स्थल की ओर निकली।

इसके अलावे सुरक्षा के मद्देनजर जिला यातायात पुलिस ने अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाया था, जिसमें वीआईपी के लिये पांच पार्किंग स्थल, सामान्य सात पार्किंग स्थल व एक सरकारी वाहनों के लिये पार्किंग स्थल बनाये गये थे। वीआईपी के लिए जेल चौक से पश्चिम 50 मीटर आगे मनीष मुखिया के बाउंड्री वॉल के पास, पेठिया बाजार जेल चौक से 100 मीटर पश्चिम दायां भाग, पेठिया बाजार जेल चौक से 100 मीटर पश्चिम बायां भाग, बुलेट एजेंसी के बगल में, विश्वकर्मा वॉशिंग सेंटर दुधपुरा से पश्चिम बनाया गया था।
समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की कुछ झलकियां…#Samastipur #NarendraModi #NDA pic.twitter.com/rODLX9YUla
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025
वहीं सामान्य पार्किंग के लिये स्मृति द्वार से आगे पूरब की ओर, गरूआरा चौक स्थित गुमटी नंबर 56 के पास, चैती दुर्गा स्थान दुधपुरा चौक, जेल के पीछे सोनवर्षा रोड, जेल के पीछे लीची बगान के पास सोनवर्षा रोड, बनाया गया था। वहीं सरकारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल जेल चौक से 56 नंबर रेलवे गुमटी के बीच दाहिने तरफ बाजीतपुर में बनाया गया था। इसके अलावे 20 स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती थी।

ड्राॅप गेट पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की थी तैनाती :
रूट लाईनिंग के लिए ताजपुर सुभाष चौक, कर्पूरीग्राम दुर्गा मंदिर के पास ड्राप गेट, कर्पूरीग्राम रैक पॉइंट, भोला मंदिर दो ड्राप गेट, जेल चौक मेन रोड, जेल चौक से पूरब 300 मीटर कि दूरी पर स्थित आर्दश विद्या स्कूल ड्राप गेट, धर्मपुर चौक लक्की वस्त्रालय दो ड्राप गेट, भोला टॉकीज ड्राप गेट, गरुआरा रोड गुरुकुल स्कूल के 100 मीटर आगे, गरुआरा चौक, बाजोपुर रेल गुमटी के पहले ड्राप गेट, जेल व पुलिस केन्द्र समस्तीपुर के पीछे ड्राप गेट, समस्तीपुर बस स्टैण्ड के पास ड्राप गेट, पटेल गोलम्बर, एसडीओ गेट के पास, एससीएसटी थाना पार्किंग स्थल हेतू रुट लाईनिंग केन्द्रीय विद्यालय तक, मगदही घाट, मथुरापुर घाट, धम्मक चौक बाईपास रोड पार्किंग स्थल, मुक्तापुर गुमटी एवं मुसरीघरारी चौक के पास पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
सुरक्षा व्यवस्था को 8 जोन में बांटा गया :
कर्पूरीग्राम में सुरक्षा को आठ जोन में बांटा गया था। हेलिपैड क्षेत्र में 14 दंडाधिकारी, 12 पुलिस पदाधिकारी और 64 लाठी बल तैनात थे। मुख्य गेटों पर डोर फ्रेम और हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे। स्मृति भवन मार्ग, स्मृति मोड़ से हवाई अड्डा तक, रेलवे लाइन और रूट लाईनिंग वाले इलाकों में भी सैकड़ों पुलिसकर्मी व दंडाधिकारी मुस्तैद रहे। दुधपुरा हवाई अड्डा परिसर में 12 जोन में सुरक्षा घेरा बनाया गया था। मुख्य मंच, वीआईपी क्षेत्र, मीडिया दीर्घा, दर्शक दीर्घा और आसपास की इमारतों की छतों तक पर जवान तैनात थे।
जवानों की फौज ने सुरक्षा की कमान संभाली थी। पूरी व्यवस्था इस तरह चाक-चौबंद थी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश नहीं छोड़ी गई थी। कर्पूरीग्राम के आठ जोन में 187 दंडाधिकारी, 174 पुलिस पदाधिकारी व 914 पुलिस बल के जवान तैनात थे। वहीं, दुधपुरा हवाई अड्डा कार्यक्रम के 12 जोन में 135 दंडाधिकारी, 125 पुलिस पदाधिकारी व 544 लाठी बल के जवान तैनात थे।
समस्तीपुर से पीएम मोदी का मिथिला प्रेम, बोले- यहां के पाहुन हैं भगवान राम, मैथिली में होगा संविधान का अनुवाद#Samastipur #samastipur_town https://t.co/3yxbzdMj29
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025
इतनी रोशनी में भी लालटेन चाहिए क्या? समस्तीपुर की रैली में विपक्ष पर तंज, डिजिटल बिहार की दी नई दिशा#Samastipur #samastipur_town https://t.co/slLBkR8vDA
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025
समस्तीपुर से PM मोदी बोले- "अब बिहार मछली मंगवाने वाला नहीं, भेजने वाला राज्य बना", पोखर और माछ के बहाने सहनी समाज को साधने की कोशिशhttps://t.co/FcSrkHhdtj
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025
समस्तीपुर से PM मोदी बोले- "अब बिहार मछली मंगवाने वाला नहीं, भेजने वाला राज्य बना", पोखर और माछ के बहाने सहनी समाज को साधने की कोशिशhttps://t.co/FcSrkHhdtj
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025
छठ महापर्व की शुरुआत से पहले समस्तीपुर में PM मोदी को मिला मिथिला पेंटिंग सजा ‘सूप’, लोक संस्कृति का अनोखा उपहार#Samastipur @narendramodi @KundanRoy25https://t.co/8yZGWW6uR5
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025



