समस्तीपुर से PM मोदी बोले- “अब बिहार मछली मंगवाने वाला नहीं, भेजने वाला राज्य बना”, पोखर और माछ के बहाने सहनी समाज को साधने की कोशिश

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मिथिलांचल की धरती समस्तीपुर से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान का शंखनाद किया। इस दौरान उन्होंने समाज के सभी वर्गों को साधते हुए राज्य में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। सभा में प्रधानमंत्री ने मिथिलांचल की पहचान पर बात करते हुए कहा, बिहार और खासकर मिथिलांचल में कहा जाता है। उन्होंने ‘पग पग पोखर, माछ मखान, सरस बोल, मुस्की मुख पान’ कह कर लोगों को सुनाया। यहां जलाशयों की भरमार है, फिर भी कभी ऐसी स्थिति थी कि बिहार को बाहर से मछली मंगवानी पड़ती थी।
उन्होंने कहा कि 2013 तक बिहार में मछली उत्पादन कम था, लेकिन 2014 में केंद्र में एनडीए सरकार बनने के बाद हालात बदले। हमने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना शुरू की, मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी। वहीं नीतीश कुमार की सरकार ने भी मछली पालकों को प्रोत्साहित करने के कई कदम उठाए। नतीजा यह है कि अब बिहार मछली मंगवाने वाला नहीं, बल्कि मछली भेजने वाला राज्य बन गया है।

उन्होंने मछली के बहाने सहनी समाज को साधने की कोशिश की।प्रधानमंत्री ने किसानों के हितों पर केंद्र सरकार की योजनाओं को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने छोटे किसानों को सस्ता ऋण देने और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सीधे खातों में सहायता राशि भेजने की व्यवस्था की। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा, पहले जंगलराज में किसानों के खाते तक पैसा नहीं पहुंचता था। तब कहा जाता था कि एक रुपया निकलता है तो सिर्फ 15 पैसे ही जनता तक पहुंचते हैं। सोचिए, कौन-सा पंजा 85 पैसे खा जाता था? सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने विकास, आत्मनिर्भरता और सुशासन को बिहार की नई पहचान बताते हुए राज्य की जनता से एनडीए सरकार के समर्थन की अपील की।
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 24, 2025







