ट्रेन में छूटा यात्री का ट्रॉली बैग, समस्तीपुर RPF ने बरामद कर सुरक्षित लौटाया, करीब 40 हजार रुपए का था सामान
समस्तीपुर : अवध-असम एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर के एक यात्री का ट्रॉली बैग छूट गया था, जिसे आरपीएफ समस्तीपुर ने सकुशल वापस लौटा दिया। गुरुवार की सुबह कंट्रोल से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 15910 के एस-5 कोच की सीट संख्या 29/30 पर यात्री का नेवी ब्लू रंग का ट्रॉली बैग रह गया है। सूचना मिलते ही समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर ट्रेन के आगमन समय 07:32 बजे पर आरक्षी कन्हैया कुमार ने कोच को अटेंड कर बैग बरामद किया।
पूछताछ में पता चला कि यह बैग मुजफ्फरपुर में उतर चुकी एक महिला यात्री का है। बाद में कंट्रोल के माध्यम से यात्री का संपर्क नंबर प्राप्त कर सत्यापन किया गया और बैग को आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर लाया गया। कुछ समय बाद सीतामढ़ी जिले के सहियारा निवासी नीलू देवी अपने पति के साथ आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर पहुँचीं। सत्यापन के बाद उप निरीक्षक पी. के. चौधरी ने उन्हें ट्रॉली बैग सुपुर्द किया। बैग में करीब 40 हजार रुपए का सामान था।

