समस्तीपुर से एक, कल्याणपुर से तीन व वारिसनगर से एक प्रत्याशी ने किया नामांकन, आज RJD व JDU समेत अन्य प्रत्याशी करेंगे नामांकन, रहेगी गहमागहमी

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवे दिन बुधवार को पांच नामांकन हुआ। इसमें समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से आदर्श मिथिला पार्टी के प्रेमजीत कुमार ने पहला नामांकन दाखिल किया। वहीं कल्याणपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र से सोशलिस्ट युनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट से मधु कृष्णजी राम, बसपा से रत्नेश्वर राम, निर्दलीय से ओमप्रकाश ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।
इसके अलावे वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चंदन कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावे पांचवें दिन नाजिर रसीद भी कई उम्मीदवारों ने कटाए। बुधवार को वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने, कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने व समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन को लेकर नाजिर रसीद कटाया।

वहीं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशी ने नामांकन को लेकर नाजिर रसीद कटाया। बता दें कि नामांकन के अब दो दिन ही बचे है। 17 अक्तूबर तक सभी कार्य दिवस में नामांकन लिया जायेगा। सभी तीन विधानसभाओं के लिए अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर व जगह की व्यवस्था की गयी है। नामांकन को लेकर डीआरडीए व अनुमंडल से लेकर डीसीएलआर कार्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
प्रत्याशी के नामांकन सुविधाओं को लेकर हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां नामांकन से जुड़ी जानकारी पदाधिकारी द्वारा दी जाने की व्यवस्था थी। दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को नामांकन स्थल पर भीड़ न लगाने सहित बिना काम के किसी को भी अंदर प्रवेश न करने का आदेश है। नामांकन को लेकर सभी कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी 11 बजे से 3 बजे तक बैठे रहे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा देखी गई।

आज राजद व जदयू समेत अन्य प्रत्याशी करेंगे नामांकन :
आज नामांकन को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय और डीआरडीए कार्यालय में लोगों का हुजूम उमड़ेगा। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। राजद, जदयू, जनसुराज समेत अन्य कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से आज राजद के वर्तमान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, जदयू की प्रत्याशी अश्वमेध देवी, जनसुराज के डाॅ. मनोज सिंह, निर्दलीय चेतना झांब समेत अन्य प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावे कल्याणपुर (सु) से ही माले के रंजीत राम और वारिसनगर से माले प्रत्याशी फूलबाबू का भी नामांकन होगा। आज और कल नामांकन को लेकर गहमागहमी का माहौल बना रहेगा। चूंकि नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है और अब मात्र दो दिन शेष हैं, इसलिए अगले 24 घंटे के अंदर सभी बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर लेंगे।






