बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 3 IPS और 96 DSP का तबादला

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. शुक्रवार देर शाम जारी आदेश के मुताबिक तीन आईपीएस अधिकारियों और कुल 96 डीएसपी (डिप्टी एसपी) का तबादला किया गया है. माना जा रहा है कि इस कदम के पीछे चुनावी तैयारियों और प्रशासनिक मजबूती की जरूरत को देखते हुए व्यापक बदलाव किए गए हैं.
जानिए किनको कहां भेजा गया
नए आदेश के अनुसार आईपीएस हिमांशु शंकर त्रिवेदी को पुलिस अधीक्षक, नागरिक सुरक्षा बनाया गया है. वहीं अशोक कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक, मानवाधिकार आयोग के पद पर तैनात किया गया है. इसके अलावा आईपीएस रवीश कुमार को पुलिस अधीक्षक (कार्मिक-2) बिहार पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया गया है.

इन अहम पदस्थापनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर डीएसपी का भी तबादला किया गया है. प्रदेश भर में पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारियों को अपने-अपने नए पदस्थापन स्थल पर जल्द से जल्द योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं.

चुनाव से पहले की तैयारी
तबादले के इस फैसले को सीधे तौर पर चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था को बेहतर करने और फील्ड स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने से जोड़ा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि चुनावी माहौल में पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रखना सरकार के लिए प्राथमिकता है. बड़े पैमाने पर पदस्थापनाओं से यह संकेत मिलता है कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति में प्रशासनिक कार्यों में ढिलाई नहीं चाहती. चुनावी सीजन में पुलिस अधिकारियों की इस तैनाती को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों और सुरक्षा प्रबंधन रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है.





