सड़क हादसे में घायलों को डेढ़ लाख तक का कैशलेस मुफ्त इलाज और मददगारों को मिलेगा 25 हजार ईनाम

समस्तीपुर : सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अब इलाज के लिए पैसों की चिंता नहीं करनी होगी। सरकार ने एक बड़ी पहल की है जिसके तहत किसी भी हादसे के पीड़ित को अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत 1.5 लाख तक का इलाज पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। यह पूरी तरह से कैश लेस होगा। अब मरीज के परिजनों को इलाज के लिए पैसे जुटाने की परेशानी नहीं होगी और अस्पताल भी सीधे सरकार से भुगतान प्राप्त करेंगे। साथ ही घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए परिवहन विभाग ने ‘राह-वीर’ योजना की शुरुआत की है। यदि कोई व्यक्ति हादसे के बाद तत्परता दिखाते हुए घायल को अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाता है तो उसे 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। राज्य से चुने गए सर्वश्रेष्ठ 10 राह-वीरों को राष्ट्रीय स्तर पर एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य गोल्डन ऑवर में घायल को तत्काल इलाज उपलब्ध कराना है ताकि समय पर चिकित्सकीय सहायता से लोगों की जान बचाई जा सके।

राह-वीर बन कर मिलेगा सम्मान और पुरस्कार
गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को दुर्घटना के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने के लिए ‘राह-वीर योजना’ लागू की गई है। इस योजना में जो भी व्यक्ति इंसानियत दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाएगा, उसे 25 हजार रुपए नकद इनाम और सम्मान पत्र दिया जाएगा। जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति प्रत्येक मामले की समीक्षा कर योग्य राह-वीरों का चयन करेगी।

एक राह-वीर को अधिकतम पांच बार यह सम्मान दिया जा सकेगा। इस पहल से न केवल घायलों की जान बचाने में मदद मिलेगी बल्कि समाज में जागरूकता और मानवीय संवेदना को भी बल मिलेगा। आंकड़ों के अनुसार, जिले में हर साल करीब 400 से अधिक लोगों की जान सड़क हादसों में चली जाती है, जिनमें अधिकांश मौतें समय पर इलाज न मिलने से होती हैं। सरकार की यह पहल सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर घटाने में मील का पत्थर साबित होगी।






