समस्तीपुर: डायन होने का आरोप लगा कर महिला की पिटाई, लड़की पर भूत आने का आरोप, परिवार के साथ मिल कर जेठ ने पीटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को डायन बताकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सिमरी चंद्रसेन गांव निवासी नंदकिशोर सहनी की पत्नी काजल देवी को उनके गोतिया हीरालाल सहनी और उनके परिजनों ने पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि हीरालाल की बेटी को भूत आने पर एक भगत ने काजल देवी पर डायन होने का आरोप लगाया था।
घायल ने बताया कि उनके गोतिया में लगने वाले हीरालाल सहनी की 15 साल की बेटी नंदनी कुमारी को पिछले एक महीने से भूत आने की बात कही जा रही थी। भूत भगाने के लिए एक भगत को बुलाया गया, जिसने घर की ही एक महिला पर भूत पकड़वाने का आरोप लगा दिया। इसी बात को लेकर हीरालाल सहनी ने अपने परिवार के साथ मिलकर काजल देवी के साथ मारपीट की।

मिली जानकारी के अनुसार काजल देवी के पति नंदकिशोर सहनी जयपुर में निजी नौकरी करते हैं। उनके दो बेटे (12 साल का सूरज और 10 साल का अंकित कुमार) और एक बेटी (चांदनी कुमारी) है। चांदनी बिरसिंहपुर स्थित अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई करती है। काजल देवी के ससुर चंद्र सहनी ने बताया कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे, तभी उनके बड़े भाई (गोतिया) ने अपने परिवार के साथ घर में घुसकर उनकी बहू को पीटा।

इस घटना को लेकर नगर थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी हरी लाल यादव के समक्ष फर्द दर्ज कराई गई है। पुलिस पदाधिकारी हरी लाल यादव ने बताया कि घायल महिला का फर्द बयान ले लिया गया है। महिला ने अपने भैसूर और उनके परिजनों पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। यह फर्द बयान आगे की कार्रवाई के लिए खानपुर थाना भेजा जा रहा है।






