समस्तीपुर : रजिस्टर-टू में छेड़छाड़ का आरोप लगा पीड़ित ने CO का अर्थी जुलूस निकाला, कहा- दस्तावेजों की हेराफेरी हो रही
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड कार्यालय में रजिस्टर-2 से छेड़छाड़ के विरोध में चल रहा आमरण अनशन शनिवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान आक्रोशित भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी (CO) और राजस्व अधिकारी (ARO) का प्रतीकात्मक अर्थी जुलूस निकाला।
शाहपुर बघौनी पंचायत के रजिस्टर-2 में रैयत का नाम बदलकर नया नाम जोड़ने तथा जमीन बिकवाने का आरोप लगाते हुए अनशन 24 सितंबर से शुरू किया गया है। अनशनकारी शहवाज तौहीदी, वसाम तौहीदी और मुखलिस तौहीदी प्रखंड-अंचल कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
अनशनकारियों की हालत बिगड़ने के बावजूद प्रशासन की चुप्पी से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने बाजार में झंडा-बैनर और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और फिर अंचल कार्यालय पहुंचकर सभा की। सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने कहा कि अंचल में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ चुका है कि अब भू-अभिलेख जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में भी हेराफेरी हो रही है, जिससे आम लोगों की जमीन की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
यहां देखें वीडियों :

