मथुरापुर थाने की पुलिस ने शराब कांड में फरार चल रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव से पुलिस ने शराब कांड में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मथुरापुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गांव से जब्त शराब मामले का तीसरा आरोपी विनोद राम का पुत्र मनीष राम को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में सुपुर्द किया गया है। बताते चलें कि गत 13 अगस्त की सुबह गुप्त सूचना पर डायल 112 टीम एएसआई राजू कुमार यादव के नेतृत्व में मनीष के घर छापेमारी की थी।
इस दौरान घर से दो नाबालिग शराब तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, वहीं एक युवक फरार हो गया था। गिरफ्तार दोनों नाबालिग की निशानदेही पर घर में छुपा कर रखे गये 180 एमएल के 80 व 750 एमएल की 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी।

