विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर DM ने की कोषांगों की समीक्षा बैठक, दिए कड़े निर्देश
समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारी को लेकर मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। बैठक में ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचक नामावली, वीडियोग्राफी एवं निर्वाचन कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
डीएम ने नोडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्य समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो। शिकायत निवारण की प्रक्रिया त्वरित एवं पारदर्शी ढंग से संचालित हो। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर हेल्पलाइन का प्रभावी संचालन किया जाए।
निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े वीडियोग्राफी एवं प्रलेखन कार्यों में शिथिलता नहीं बरती जाए। वहीं ईवीएम और वीवीपैट को लेकर डीएम ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन करते हुए तय समयसीमा के भीतर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि कमिश्निंग और रैंडमाइजेशन के समय किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो।

