समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

लोहे की रॉड से प्रहार कर सर फोड़ा, पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी करायी दर्ज

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर वार्ड संख्या-11 निवासी प्रशांत कुमार ने जान से मारने की नीयत से हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही शिवजी यादव, मुकेश कुमार यादव, विकास कुमार, रीता देवी एवं पार्वती देवी को नामजद किया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपितों ने साजिश के तहत घर में रखे लोहे के हथियार, खंती, रॉड व पघड़िया अपने-अपने हाथों में लेकर तथा पिस्टल साथ रखकर उसके घर के समीप मोटरसाइकिल रोक ली।

आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए प्रशांत कुमार पर हमला कर दिया। इसी दौरान उसके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। पीड़ित का सर फट गया और काफी खून बहने लगा। हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसका दाहिना हाथ भी टूट गया। इसी बीच आरोपितों ने उसके गले से लगभग 35 हजार रुपये मूल्य की सोने की हनुमानी चकती भी छीन ली। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच एवं अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150