मोहनपुर में चापाकल से पानी लेने के दौरान सर्पदंश से 11 वर्षीय किशोर की मौ’त, झाड़-फूंक के चक्कर में गयी जान
समस्तीपुर/मोहनपुर : समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दशहरा पंचायत के अधलालपुर गांव में विषैले सांप के डसने से एक किशोर की मौत गुरुवार को हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि संदीप राय का शाला रितिक कुमार (11 वर्ष) बुधवार को चापाकल से पानी लाने गया था। जहां किसी विषैले सांप ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में ग्रामीण स्तर पर झाड़-फूंक कराया गया। परंतु स्थिति बिगड़ने के बाद उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पटोरी थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी अयोध्या का पुत्र था। वह अपने बहन के यहां रह कर एक निजी पब्लिक स्कूल में पढ़ता था।

