समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurDalsinghsaraiNEWS

आर.बी. कॉलेज दलसिंहसराय में पीजी पढ़ाई शुरू न होने से आक्रोश, संयुक्त छात्र संगठन कल करेगा तालाबंदी

समस्तीपुर/दलसिंहसराय : आर.बी. कॉलेज दलसिंहसराय में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं होने को लेकर संयुक्त छात्र संगठन NSUI, AISA, SFI, CRJD, AISF ने आंदोलन तेज कर दिया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि 12 सितंबर से कॉलेज का अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी। बताया गया कि सीनेट द्वारा चार विषयों की पढ़ाई की मान्यता मिल जाने के बावजूद इस सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। इससे छात्रों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

छात्र नेताओं का कहना है कि 10 सितंबर को कॉलेज प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया था कि 11 सितंबर को कुलपति से मुलाक़ात कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। लेकिन वार्ता के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके विरोध में छात्र संगठन अब तालाबंदी करेंगे। धरना स्थल पर NSUI से जिला अध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, छात्र नेता सूरज पाठक, विवेक विराट, सुजित कुमार, अभिषेक राणा, केशव कुमार, भरत कुमार, आदर्श कुमार, ललन यादव, मनीष कुमार, दीपक सिंह, रोहित कुमार, ऐहसान आरजू मौजूद थे। वहीं AISA से जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार, उदय कुमार, नीतीश कुमार, SFI से कुंदन यादव, छोटू भारद्वाज, ऋषिकेश कुमार, CRJD से गुलेशर, नवनीत, दीपक व AISF से दुर्गेश कुमार ने अपनी भागीदारी दर्ज की।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150