समस्तीपुर में 13 सितंबर को होगी BPSC की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 35 केंद्रों पर 35 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 13 सितंबर (शनिवार) को समस्तीपुर जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में ब्रीफिंग आयोजित की गई।
बताया गया है की कुल 35 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 35,248 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली दोपहर 12:00 बजे दिन से 2:00 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली का विवरण आयोग द्वारा तय समयानुसार रहेगा।

प्रशासनिक तैयारी :
परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त व्यवस्था की है। 18 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 42 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। उड़नदस्ता दंडाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर निगरानी करेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष :
परीक्षार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका फोन नंबर 06274-227327 जारी किया गया है। इसके अलावा सात वरीय पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है, जिनके संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ब्रीफिंग के दौरान डीएम रोशन कुशवाहा ने निर्देश दिए कि परीक्षा में हर हाल में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। केन्द्राधीक्षक व दंडाधिकारी समय पर केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की जाए और प्रतिबंधित सामग्री पर रोक हो। परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दी जाए।






