दलसिंहसराय में स्नान करने गई 5 वर्षीय बच्ची बलान नदी में डूबी, SDRF द्वारा खोजबीन जारी
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय शहर स्थित बलान नदी में रविवार को स्नान करने गई एक पाँच वर्षीय बच्ची के डूबने की दुखद घटना सामने आई है। डूबी हुई बच्ची की पहचान चक नवादा वार्ड संख्या-6 निवासी मोहम्मद आरिफ की 5 वर्षीय पुत्री रिफत प्रवीण के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रिफत प्रवीण अपने घर के पास की दो-तीन बच्चियों के साथ नदी में स्नान करने गई थी। स्नान करने गई बाकी दोनों बच्चियाँ तो घर लौट आईं, लेकिन रिफत वापस नहीं लौटी।
जब परिजन खोजबीन करते हुए नदी किनारे पहुँचे तो बच्ची के कपड़े किनारे पर मिले, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने देर शाम तक नदी में बच्ची की तलाश की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है।इधर, इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

