समस्तीपुर में आंगनवाड़ी केंद्र पर गेट पर लगे फटे पर्दे में फंसकर दम घुटने से बच्ची की मौ’त
समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलौंजर पंचायत में बुधवार को एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-98 पर हुई, जहां खेलते समय 6 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। मृतका अखिलेश कुमार की पुत्री बताई जाती है। सुबह खेलते समय वह केंद्र के गेट पर लगे फटे पर्दे में उलझ गई। कई बार पर्दा घूमने से उसका गला कस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और सदर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी ने भी जांच की। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि वार्ड संख्या-8 और 9 का आंगनवाड़ी केंद्र सेविका अनीता कुमारी के घर पर संचालित हो रहा था, जबकि वार्ड 9 में आंगनवाड़ी भवन मौजूद होने के बावजूद बंद रहता है। सेविका का कहना है कि मृत बच्ची का नामांकन केंद्र में नहीं था, वह अपनी छोटी बहन के साथ वहां आती थी।फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर की जाएगी।

