समस्तीपुर SP ने 8 पुलिसकर्मियों का विभिन्न थानों में किया पोस्टिंग, नगर थाने से निलंबित हुई SI पम्मी कुमारी की फिर से नगर थाने में हुई पोस्टिंग

समस्तीपुर : एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन में पदस्थापन के इंतजार में बैठे 8 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग विभिन्न थानों में की है। इसमें 6 एसआई व 2 एसआई शामिल है। इसमें से एक एसआई पम्मी कुमारी भी शामिल है, जिसे पिछले दिनों एसपी ने कार्य में लापरवाही के आरोप में नगर थाने से निलंबित कर दिया था। उसकी फिर से नगर थाने में पोस्टिंग कर दी गयी है। जारी जिलादेश के अनुसार सभी आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से उनके नवपदस्थापन स्थल पर योगदान देना है।
समस्तीपुर SP ने पुलिस लाइन में पदस्थापन के इंतजार में बैठे 8 पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों में की पोस्टिंग…#Samastipur #SamastipurPolice pic.twitter.com/AheRFkFOzT
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 1, 2025
जारी सूची के अनुसार पुअनि संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से सिंधिया थाना में अनुसंधान इकाई, पुअनि आयशा कुमारी को पुलिस लाइन से जनशिकायत कोषांग पुलिस कार्यालय, पुअनि अजय कुमार गुप्ता को इआरवी बिथान थाना, पुअनि उमेश राम को पुलिस लाइन से मोहनपुर थाना अनुसंधान इकाई, पुअनि सुनील कुमार सिंह को सरायरंजन थाना अनुसंधान इकाई, पुअनि पम्मी कुमारी को नगर थाना अनुसंधान इकाई में, सअनि मनोज पासवान को भी नगर थाना अनुसंधान इकाई व सअनि उदय कुमार को हसनपुर थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है। जिलादेश में कहा गया है कि सभी पदाधिकारी अविलंब अपने-अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देंगे और अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

थाने से भागे चंदू का अब तक कोई सुराग नहीं :
20 जून को नगर थाने से लूटकांड के आरोपी चंदू पासवान के फरार होने के मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने तत्कालीन ओडी पदाधिकारी एसआई पम्मी तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। अब पम्मी कुमारी की फिर से नगर थाने में पोस्टिंग कर दी गयी है। लेकिन दो महीने से अधिक बीत जाने के बावजूद चंदू पासवान का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। चंदू पासवान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का रहने वाला है। उसका नेटवर्क सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर सहित अन्य जिलों तक फैला हुआ है। समस्तीपुर जिले में मोहिउद्दीननगर, मोहनपुर, मुफ्फसिल और उजियारपुर थाना क्षेत्र से आने वाले कई दुर्दांत अपराधियों के साथ उसकी सांठगांठ है।






