मुंबई की तर्ज पर पटना में टूरिस्टों के लिए डबल डेकर बस; जानें रूट और सुविधाएं

मुंबई की तर्ज पर अब पटना में टूरिस्टों के लिए ओपन डबल डेकर बस सर्विस शुरू होने जा रही है। पर्यटन मंत्री राजू सिंह मंगलवार को जेपी गंगा पथ पर डबल डेकर बस सेवा का उद्घाटन करेंगे। पर्यटन विभाग से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा इस सेवा की शुरूआत की जाएगी। दीघा रोटरी के पास दिन के 12.30 बजे यह सेवा शुरू होगी। यह बस दीघा से दीदारगंज तक संचालित की जाएगी।
डबल डेकर बस सोमवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यालय परिसर में आ चुकी है। बिहार के पर्यटकों के लिए डबल डेकर बस सेवा की शुरूआत एक नया अनुभव प्रदान करेगा। बिहार में यह पहली डबल डेकर बस सेवा की शुरूआत होगी। अभी बिहार के किसी भी रूट में डबल डेकर बस का संचालन नहीं किया जा रहा है।

ओपन डबल डेकर बस में 40 सीटें हैं। जिसमें नीचे में 20 और ऊपर 20 सीट हैं। डबल डेकर बस हाईटेक सुविधाओं से लैस है। जिसमें आरामदायक सीटें, फ्रिज, माइक्रोवेव, AC और बाथरूम तक की सुविधा दी गई है। बस में पैनिक बटन भी है। ताकि यात्री इमरजेंसी में इसका इस्तेमाल कर सकें। हालांकि अभी तक औपचारिक तौर पर किराया घोषित नहीं हुआ है।






