समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर सदर अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

समस्तीपुर : आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान बीएनएसएस की धारा- 135 के तहत बंधपत्र कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने, निर्वाचन संबंधी बिंदुओं की समीक्षा करने तथा समन्वय समिति द्वारा सेक्टरवार सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन और Vulnerable Mapping रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी ने वार्ड एवं टोला वार ‘भनरेवुल’ व्यक्तियों का विवरण तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु उपलब्ध कराने, साथ ही धारा 126 के अंतर्गत भेजे गए प्रस्रव BMI रिपोर्ट को संयुक्त रूप से सत्यापित कर तत्काल अग्रसारित करने का आदेश भी दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन संतोषजनक रूप से नहीं हुआ है, जो अत्यंत खेदजनक है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय एवं प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150