समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी, सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
समस्तीपुर : विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में सोमवार को 133-समस्तीपुर और 136-सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र शैलजा पांडे ने की।
मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार, सरायरंजन विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी प्रवीण कुमार, मास्टर ट्रेनर एवं दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में 133-समस्तीपुर और 136-सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।#Samastipur #Election #DistrictAdministration @DM_Samastipur pic.twitter.com/QADpfhKyFg
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 1, 2025
बैठक में निर्वाचन कार्य में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका, दायित्व और निर्वाचन से संबंधित विधि-विधान की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने बूथों का लगातार भ्रमण करने तथा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

