समस्तीपुर में सिगरेट के पैसे मांगने पर महिला दुकानदार की बदमाशों ने ले ली जान, गांव के ही कई युवक नामजद

समस्तीपुर/अंगारघाट : अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाड़ी गांव में बकाया पैसा मांगना एक महिला दुकानदार को भारी पड़ गया। सोमवार को गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल महिला की बुधवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान रेवाड़ी वार्ड संख्या-5 निवासी राजेश कुमार पासवान की पत्नी किरण कुमारी (35 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार किरण अपने घर पर परचून की दुकान चलाती थी। गांव के कुछ लोग दुकान पर पहुंच सिगरेट लिया जिसकी कीमत 25 रूपये थी। जब किरण देवी ने सिगरेट और पुराने उधार के पैसे मांगे, तो बदमाश युवकों ने गाली-गलौज की। इसी बात पर सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान पेट पर जोरदार चोट लगने से वह अचेत हो गई।

परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतका का कुछ दिन पहले पेट का ऑपरेशन हुआ था, जिस कारण चोट गंभीर साबित हुई। घटना की सूचना पर अंगारघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि मृतका के ससुर गणेशी पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें गांव के सीताराम पासवान के पुत्र अखिलेश पासवान, ब्रजेश पासवान, मिथिलेश पासवान, अवधेश पासवान समेत 10 लोगों को आरोपित किया गया है। सभी पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है।







