धनबाद में समस्तीपुर की सामाजिक संस्था ‘सनातन रक्तदान समूह’ को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
समस्तीपुर : कोयलांचल की धरती पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह-2025 में सनातन रक्तदान समूह को प्रतिष्ठित ‘संघर्ष-ज्योति सम्मान’ से नवाजा गया। यह कार्यक्रम रोटी बैंक धनबाद एवं भूली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने समूह के संस्थापक अविनाश कुमार बादल एवं अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान को सम्मान प्रदान किया।
यह सम्मान समूह को समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति निरंतर सेवा तथा निःस्वार्थ रक्तदान अभियान के जरिये किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इस उपलब्धि से जिले का गौरव बढ़ा है। बताते चलें कि सनातन रक्तदान समूह ने हमेशा मानव सेवा को सर्वोपरि रखते हुए हजारों युवाओं को रक्तदान जैसे पवित्र कार्य से जोड़ने का काम किया है, जिसके कारण असहाय मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है।

