समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर विधायक ने विभिन्न वार्डों में 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क सह नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

समस्तीपुर : रविवार को स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नगर निगम क्षेत्र संख्या-06, 25 एवं 35 में लगभग 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क सह नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने माला, बुके और चादर भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र स्वर्णिम विकास के बहुआयामी शिखरों को छू रहा है। जनता के सहयोग और आत्मीय सहभागिता के बल पर आज समस्तीपुर कई मामलों में पूरे बिहार में अग्रणी स्थान पर है। उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों को पूरा करना ही उनकी प्राथमिकता रही है। वे अपने क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सदैव खड़े रहे हैं और आगे भी सेवा करते रहेंगे।

IMG 20250812 WA0052

IMG 20250626 WA0160

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और समाज के अंतिम पंक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है। नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर जनता की सेवा कर रहा हूं। इस मौके पर एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, नगर पार्षद कमलेश कुमार कमल, नगर पार्षद प्रदीप कुमार, अधिवक्ता राम नरेश प्रसाद, नगर पार्षद प्रतिनिधि सैयद एहसानुल हक चुन्ने, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, समाजसेवी रवि आनंद, जिला महासचिव मो. परवेज आलम, धनंजय कुमार, पवन कुमार, सुशील दास, सुनील श्रीवास्तव, मन्नू पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, शमशेर यादव, सैयद फैसल आलम मन्नू, अरुण राय, मो. अफजल हुसैन, अजय कुमार, ननकी कुमार, मो. आजाद, मो. तौफीक उमर, मो. शौकत अली, मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रंभू, जयलाल राय, मो. आसिफ इकबाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

IMG 20240904 WA0139

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250821 WA0010

IMG 20250728 WA0000

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150