चुनावी संवाद यात्रा में ‘द प्लूरल्स’ पार्टी ने घोषित किए समस्तीपुर जिले की सभी दस विधानसभा प्रभारी
समस्तीपुर : पुष्पम प्रिया चौधरी की ‘द प्लूरल्स’ पार्टी ने अपने ‘चुनाव संवाद यात्रा’ के दौरान समस्तीपुर जिले की सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रभारी की घोषणा की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन ने इस अवसर पर ई० दिनेश रजक को जिला चुनाव प्रभारी नियुक्त किया।

विधानसभा प्रभारियों में समस्तीपुर से आशीष चांदना, वारिसनगर से विपिन कुमार, रोसड़ा से टुनटुन कर्ण, कल्याणपुर से सर्वजीत, मोहिउद्दीननगर से दीपक राय, हसनपुर से डॉ. अश्विनी कुमार और विभूतिपुर से आनंद सागर को जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी प्रभारियों को राष्ट्रीय महासचिव द्वारा सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही पार्टी ने वारिसनगर युवा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में प्रखर पांडेय तथा खानपुर युवा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में रूपक कुमार को नियुक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता सह जिला सचिव शिवम् यादव ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडल प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सुमन ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आदित्य जी, राजू पाठक, रजनीकांत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

