समस्तीपुर: पत्नी की ह’त्या कर फरार हुआ आरोपी पति गिरफ्तार, घर में ही दफनाने की कर रहा था कोशिश, जानें क्यों ले ली थी जान

समस्तीपुर/वारिसनगर : करीब एक सप्ताह पूर्व पत्नी की हत्या कर फरार हुए युवक को पुलिस ने रविवार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक गांव का पलटन राम है। अब पल्टन को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। मामला वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव का है। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या गला घोंट कर की थी। पत्नी के चाल चलन को लेकर उसे शक था।
हत्या के बाद उसके शव को घर के अंदर ही दफन करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तब तक लोगों की भीड़ जुट जाने के कारण वह मौके से फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने घर के अंदर ही बनाए जा रहे गड्ढे से महिला का शव बरामद किया था।

बताते चलें कि विगत 17 अगस्त को पलटन राम ने अपनी पत्नी सीमा कुमारी की हत्या कर दी थी। घर के अंदर ही उसे दफन करने की पूरी योजना बना ली थी। हालांकि लाश दफन किए जाने से पहले ही लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। बाद में पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम कराया था, जिसके बाद से वह फरार था।

आरोपी पति को पुलिस ने रविवार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहिउद्दीनपुर पंचायत के वार्ड-8 निवासी पलटन राम के रूप मे की गई है। दारोगा अमर कुमार को सूचना मिली की आरोपी अपने गांव आया हुआ है। पुलिस बल के साथ पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया। घटना के बारे में पूछताछ की। दारोगा अमर कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।






