समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विभूतिपुर के सुरौली पंचायत में 4 माह पहले बनी सड़क बारिश में बही, ग्रामीणों में आक्रोश

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर प्रखंड के सुरौली पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-3 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत शाहपुर चौक से दलसिंहसराय जाने वाली मुख्य सड़क से अमर कुमार झा के घर तक मिट्टीकरण एवं ईंटकरण का कार्य महज चार माह पूर्व ही किया गया था। लेकिन हाल की बारिश में नवनिर्मित सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य समुचित ढंग से नहीं कराया गया था, जिसके कारण पहली ही बरसात में इसकी हालत खराब हो गई। सड़क पर चलना कठिन हो गया है और आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। राहगीरों एवं वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अब तक सड़क की मरम्मत भी नहीं कराई गई है। सड़क की तस्वीरें ही उसकी जर्जर स्थिति और निर्माण में बरती गई लापरवाही की गवाही दे रही हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150