समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मानदेय भुगतान को लेकर वैक्सीन टीकाकरण कुरियर कर्मियों का प्रदर्शन

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में कार्यरत नियमित वैक्सीन टीकाकरण कुरियर कर्मियों ने सोमवार से अपने लंबित मानदेय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मियों का आरोप है कि उन्हें कई महीनों से न तो दैनिक मजदूरी मिल रही है और न ही प्रोत्साहन राशि समय पर दी जा रही है। विरोध का नेतृत्व कर रहे जिला मंत्री अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से कर्मियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है और वे भुखमरी की स्थिति में पहुँच गए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने के बावजूद कर्मियों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है।

कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि जब तक पूरा मानदेय भुगतान नहीं हो जाता, तब तक कार्य बाधित रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी। इस विरोध में वैक्सीन टीकाकरण कुरियर विश्वनाथ महतो, पवन कुमार, शिव नारायण महतो, अरविंद कुमार, महेश कुमार, राजेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे। कर्मियों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर लंबित भुगतान जारी करने की मांग की है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150