समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मिड डे मील वालों की 21 अगस्त से हड़ताल का आह्वान; DEO और DPO को खाना खिलवाने की कमान

राज्य में मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ 21 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। हर जिले के डीईओ और डीपीओ अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे, ताकि मध्याह्न भोजन योजना बाधित नहीं हो। इस मामले को लेकर मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने राज्य के सभी डीईओ और डीपीओ (एमडीएम) को पत्र भेज कर निर्देश दिया है।

एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र ने कहा है कि बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें बताया गया है कि 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर वे जाएंगे। मानदेय बढ़ोत्तरी के संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से वार्ता के आलोक में कार्रवाई की जा रही है। मध्याह्न भोजन योजना बच्चों के हित में चलाया जा रहा है। हड़ताल होने की स्थिति में बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल पाना दुखद होगा।

ऐसी स्थिति में हड़ताल पर नहीं जाने के लिए बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ को पत्र भी भेजा गया है। ऐसे में मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर अंतिम निर्णय होने तक किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ हड़ताल पर नहीं जाय। इस संबंध में अधिकारी स्तर से आवश्यक कार्रवाई करेंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में योजना बाधित न हो।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150