समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पटना के आंबेडकर छात्रावास से 3 जिंदा बम मिले; कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके के आंबेडकर छात्रावास से तीन जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बम बनाने की सामग्री भी बरामद की है। इस मामले में हॉस्टल के कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरे कैंपस की तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मारा था। इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है।

आपको बता दें इससे पहले इसी साल मई महीने में पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज छात्रावास में जबरदस्त बमबाजी से हड़कंप मच गया था। आपसी विवाद में छात्रावास में सैकड़ों छात्र घुस गए। लगातार यहां बमबाजी हुई, जिसमें एक लड़का बुरी तरह जख्मी हो गया था। जांच में सामने आया था कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों की स्थानीय लोगों से मारपीट हुई थी। आरोप छात्रावास के छात्रों पर लगा है था।