समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में आधा दर्जन पर नामजद FIR, 13 बदमाशों को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा, जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी भी संलिप्त

समस्तीपुर जिले में तेजी से बढ़ रहा भू-माफियाओं का ‘आतंक’

IMG 20250626 WA0160

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बदमाश करोड़ों की जमीन पर हथियार के बल पर जबरन कब्जा जमाने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, जमीन पर कब्जा करने के लिए 30 से 35 की संख्या में बदमाश हथियार से लैस होकर पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान कई अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये गिरोह साफ-सुथरे जमीन को विवादित दिखाकर औने-पौने दाम पर खरीद लेता था और फिर दबंगई के बल पर उस पर कब्जा कर लेता था।

इसमें कई सफेद-पोश नेता के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इस मामले में दो कुख्यात अपराधी सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी वार्ड संख्या-6 के राम प्रवेश कुमार, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी के सन्नी पोद्दार, मो. अफजल एवं विशम्भरपुर एलौथ के ताज मोहम्मद व मो. साहिल, गोहदा रूपौली के मो. विक्की आलम व अनिल कुमार, शीतलपट्टी के अमर कुमार, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग के रतन कुमार पासवान, रवि कुमार, सुआपाकर (बरबट्टा) के मो. एहसान, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बेदोलिया के छोटू कुमार एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुण्डहिया के रोहित कुमार शामिल हैं। इसमें राम प्रवेश कुमार एवं मो. अफजल का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों सहित 19 नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक और पांच मोबाइल बरामद किया है।

IMG 20250812 WA0052

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को 17 अगस्त को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक निजी जमीन पर कब्जा करने के लिए 30-35 की संख्या में भू-माफिया और अपराधियों के हथियार के साथ जुटने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनके नेतृत्व में घेराबंदी कर 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, इस दौरान अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहे।

IMG 20240904 WA0139

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं दस्तावेजी साक्ष्य के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि कुख्यात अपराधकर्मी एवं भू-माफिया व कांड के प्राथमिक अभियुक्त रामजीवन पासवान एवं कुंदन कुमार राय द्वारा जमीन पर कब्जा करने के नियत से जमीन मालिक प्रकाश कुमार की जमीन को सफेदपोश की मिलीभगत से फर्जी तरीका से अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा लिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में जेल में बंद मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर के एक कुख्यात अपराधी के भी संलिप्त होने की बात सामने आ रही है।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

इसको लेकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अवधेश कुमार वर्मा के पुत्र प्रकाश कुमार के आवेदन पर थाने में शीतलपट्टी के कुन्दन कुमार, रामजीवन कुमार पासवान के ऊपर जमीन जबरन लिखवाने को लेकर धमकी देने और 25 लाख रंगदारी देने का आरोप लगाया है। वहीं, उनके अलावा उन्होंने ताजपुर थाना क्षेत्र के निस्फी के सुरेश प्रसाद, उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला के गुंजन कुमार, नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार जैन मोहल्ला निवासी पारस जैन एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के राजा यादव को भी आरोपित किया है। इन पर उनकी जमीन को फर्जी तरीके से लिखवाने का आरोप है।

IMG 20250204 WA0010

इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह लोग एक गिरोह के रूप में संगठित होकर काम करते हैं और अवैध रूप से जमीन लिखवाने और अपराधियों के बल पर उस पर कब्जा करने का काम करते हैं। बता दें कि जिले में भू-माफियाओं का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है। जिसमें अब तक कई हत्याएं हो चुकी है। नगर थाना, मुफस्सिल थाना, मुसरीघरारी थाना भू-माफियाओं का अड्डा बन चुका है।

यहां देखें वीडियो, सदर एसडीपीओ-1 ने क्या कुछ कहा :

IMG 20241218 WA0041

IMG 20250728 WA0000

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150