समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विभूतिपुर में एक ही परिवार से एक साथ उठी तीन-तीन अर्थियां, करंट की चपेट में आने से हुई थी मौ’त

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पूर्वी पंचायत वार्ड-12 में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे इलाके में कोहराम मच गया। एक साथ तीन-तीन अर्थियां उठने से माहौल गमगीन हो गया। नम आंखों से ग्रामीणों ने सभी को अंतिम विदाई दी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली पोल से घर में गया सर्विस तार शॉर्ट लगने के कारण गिर पड़ा था। उसी दौरान अरुण राम (पुत्र-रामाशीष राम) तार को देखने गए, तभी अचानक बिजली आ गई और वह चपेट में आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में उनकी मां शांति देवी और भतीजा अजीत कुमार (16 वर्ष) भी करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गए।

वहीं अरुण की पत्नी रिंकू देवी अपनी छह माह की पुत्री आंशी कुमारी को गोद में लेकर दौड़ीं, जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है और उसका इलाज जारी है। मृतकों का अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक नदी तट पर किया गया, जहां शिवम कुमार ने मुखाग्नि दी। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में गहरा सन्नाटा पसरा है।

सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम और बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी के समय सतर्कता जरूर बरतें।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150