देश को आजाद दिलाने वाले शहीदों को रखा जायेगा सदैव याद- कृष्ण कुमार
समस्तीपुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के स्टेशन चौक स्थित जिला कार्यालय पर यूनियन के अध्यक्ष सह पत्रकार कृष्ण कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर पत्रकारों ने देश को आजाद दिलाने के दौरान शहीद हुए सपूतों को याद किया। इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बीडब्लूजेयू के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, पत्रकार प्रमोद प्रभाकर, रमेश शंकर राय, राजकुमार राय, संजीव नैपुरी, फिरोज आलम उर्फ झुन्नु बाबा, मंटून राय, अविनाश कुमार, मो. नसीम, राजनंदन प्रसाद, तनवीर आलम तन्हा, सुनील राय, मो. जमशेद, सुरेश कुमार, उषित चंद लाल, प्रियांशु कुमार, मो. जमशेद, राजेश कुमार एवं चन्नू पोद्वार सहित अन्य मीडियाकर्मियों ने भाग लिया।

