पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

समस्तीपुर : पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, समस्तीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। 15 अगस्त 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:15 बजे सभी विद्यार्थियों के प्रार्थना सभा में एकत्रित होने के साथ हुई। इसके बाद मार्च पास्ट एवं ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गूंज उठा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखवारी नीलकिशोर सिंह ने स्वतंत्रता के महत्व और जिम्मेदारियों पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर समां बांध दिया। विशेष रूप से विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक “द डिजिटल वॉरियर्स” ने डिजिटल नागरिकता का संदेश दिया।

स्केटिंग प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने पुस्तकालय में जन्माष्टमी उत्सव मनाया, जबकि कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी निभाई। समारोह का समापन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री चंदन कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन एवं मिठाई वितरण के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर अनुशासन, व्यवस्था और उत्साह से सराबोर रहा। इस आयोजन ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में देशभक्ति की भावना और गर्व का संचार किया। समारोह का हर क्षण विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय साबित हुआ।






