समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुनास में डॉ. मनोज कुमार सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान

समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा से एनडीए के संभावित उम्मीदवार एवं वर्षों से सेवा और ईमानदारी के लिए पहचाने जाने वाले चर्चित चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मुलाकात किया। डॉ. सिंह ने कहा समस्तीपुर मेरी जन्मभूमि है, मेरी सांसों में इसकी मिट्टी की खुशबू है और मैं समस्तीपुर का बेटा हूं। अगर पुनास और समस्तीपुर की जनता का आशीर्वाद मिला, तो हर बच्चे की शिक्षा, हर घर का स्वास्थ्य और हर गली की सुंदरता के लिए अपने पूरे मन, आत्मा और भव्य प्रयासों से काम करूंगा। यह सुनकर पुनास में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं, युवाओं ने मुट्ठी बांध कर नारा लगाया, इस बार विधायक बनेंगे डॉक्टर साहब।

