समस्तीपुर SP ने पांच पुलिस पदाधिकारियों को किया इधर से उधर, यहां देखें पूरी लिस्ट…
समस्तीपुर : एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जिला बल में तैनात पांच पुलिस पदाधिकारियों के ट्रांसफर एवं नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए जिलादेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत पुनि मुकेश कुमार मंडल को पुलिस कार्यालय के त्वरित विचारण शाखा का प्रभारी बनाया गया है, साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष पुनि मनीष कुमार को पुलिस केंद्र में प्रचारी प्रवर के पद पर पदस्थापित किया गया है, पुलिस केंद्र में कार्यरत पुनि सच्चिदाचंद्र यादव को जनशिकायत कोषांग का प्रभारी बनाया गया है, पुलिस केंद्र की अवकाश शाखा प्रभारी प्राअनि रुची कुमारी को दिवा शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं दिवा शाखा प्रभारी परिचारी संतोष कुमार को अवकाश शाखा का प्रभारी बनाया गया है।

