बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में 6 बदमाशों को 72 घंटे के लिए रिमांड पर लेकर समस्तीपुर नगर पुलिस कर रही है पूछताछ

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बीते 7 मई को 10 करोड़ के आभूषण और 15 लाख नकदी की हुई लूट मामले में नगर पुलिस ने गिरफ्तार 6 बदमाशों को कोर्ट के आदेश पर मंडल कारा से 72 घंटे के लिए रिमांड पर लाकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को और भी सुराग मिलने की उम्मीद है।
रिमांड पर लाये गये बदमाशों से पूछताछ के लिए पटना से एसटीएफ व तकनीकी शाखा की टीम भी आयी हुई, जिनके द्वारा सभी बदमाशों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। रिमांड पर लाये गये सभी बदमाश आदतन कुख्यात अपराधी है जो कई अन्य जिलों में भी बैंक व आभूषण शोरूम लूटकांड के मामले में आरोपी है और उनपर ईनाम की भी घोषणा पुलिस ने कर रखी थी। इधर बदमाशों से पूछताछ के दौरान नगर थाने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। ओडी पदाधिकारी का टेबल भी थाना के मुख्य भवन से हटाकर बाहर पोर्टिको में लगा दिया गया था व सुरक्षा के मद्देनजर थाना भवन के अंदर आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी थी।

बता दें कि हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में गिरफ्तार कर लाया गया बदमाश चंदू पासवान नगर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए पुलिस अभिरक्षा से थाना के आवास परिसर से भाग गया था। इससे पहले कोर्ट हाजत से भी चार कुख्यात अपराधी भाग चुके थे, जिनका अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को नगर थाने पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था थी।

बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में अबतक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें महिला भी शामिल है। वहीं अब तक पुलिस करीब 3 किलो सोना भी बरामद कर चुकी है। बाकी के 7 किलो सोना की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। बचे हुए सोने की बरामदगी को लेकर ही जेल में बंद कुख्यातो से रिमांड पर लाकर पूछताछ की जा रही है।





