विद्यापतिनगर की चार पंचायतों में बाढ़ का खतरा, फसलें डूबीं और स्कूल व घरों में घुसा पानी

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में गंगा और उसकी सहायक वाया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। विशेषकर वाजिदपुर, बालकृष्णपुर मड़वा, मऊ धनेशपुर दक्षिण और शेरपुर ढेपुरा पंचायत के लगभग 12 वार्डों में हालात गंभीर हो गए हैं। मंगलवार से पानी का स्तर लगातार बढ़ता गया और कई गांवों के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है। खेतों में खड़ी फसलें डूबने लगी हैं और कई घरों तक पानी पहुंच गया है। मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भरने से लोगों का आना-जाना भी ठप हो गया है।
मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ दियारा में पानी घुस जाने से मंगलवार को एक भी छात्र स्कूल नहीं पहुंच पाया। इससे शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। वाजिदपुर, बालकृष्णपुर मड़वा और शेरपुर पंचायतों में सड़कों के किनारे बने निचले हिस्से के घरों में पानी घुस गया है। पशुपालक अपने मवेशियों की सुरक्षा और चारे की व्यवस्था को लेकर परेशान हैं।

वाया नदी का जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में हरी मिर्च, मक्का, धान, जनेर और अन्य हरी सब्जियों की फसलें डूब गई हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी, लेकिन फसल तैयार होने से पहले ही पानी में समा गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से राहत और मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब ऊंचे स्थानों की तलाश की जा रही है ताकि जान-माल की रक्षा हो सके।

स्थानीय लोगों में प्रशासनिक सहायता न मिलने को लेकर गहरा आक्रोश है। जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों में डर का माहौल है और वे तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में नाव, राहत शिविर, चारा वितरण और फसल नुकसान का सर्वे कार्य अविलंब शुरू किया जाए, ताकि समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके।





