चकमेहसी में CSP लूट व गोलीबारी मामले में जख्मी संचालक के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया FIR
समस्तीपुर/चकमेहसी : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी लूट व गोलीबारी मामले में जख्मी संचालक मनीष के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें एक लाख बीस हजार रुपए लूट के अलावा चार अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है। मामले में पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है। फिलवक्त पुलिस द्वारा जांच में तेजी होने की बात बताते हुए कुछ भी बताने से इनकार किया है।
वहीं चकमेहसी थाना प्रभारी ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर लिए जाने का भी दावा किया है। हालांकि सीएसपी संचालक के परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका बताना है कि पूर्व में भी लूट मामले में पुलिस द्वारा 1 साल से लीपापोती की गई है। लेकिन अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

