कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए मौर्य एक्सप्रेस एवं टाटा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मिली स्वीकृति
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने मौर्य एक्सप्रेस एवं टाटा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी है। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में 15028 मौर्य एक्सप्रेस एवं 18182 टाटा एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 7 अगस्त 25 से समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर रूकेगी। वहीं 15027 अप मोर्य एक्सप्रेस एवं 18181 टाटा एक्सप्रेस ट्रेन 8 अगस्त से कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर रूकेगी।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर एवं क्षेत्रीय रेल यात्री परामर्शदात्री समिति, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के सदस्य सह पत्रकार कृष्ण कुमार ने ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति प्रदान करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया और कहा कि ठहराव से यात्रियों को अन्य स्टेशनों पर जाने मे सुविधा होगी।

