समस्तीपुर के मोहनपुर में लूटकांड के फरार अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में दर्ज लूटकांड के एक फरार आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 107/24 के तहत की गई, जिसमें आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
मोहनपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने जानकारी दी कि न्यायालय के आदेश और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर दक्षिणी डुमरी पंचायत के चपरा गांव निवासी अर्जुन राय के पुत्र राजन राय को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

