कल्याणपुर में ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार एक छात्र की मौ’त, दूसरा ज’ख्मी, लोगों ने पीछा कर ट्रक पकड़ा

समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर-पूसा मुख्य सड़क के लदौरा चौक पर स्कूटी से कंप्यूटर क्लास करने जा रहे दो छात्रों को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई। वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक छात्र की पहचान गांव के ही सुरेंद्र कुमार के पुत्र शिवम कुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं जख्मी छात्र मुकेश कुमार सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार का इलाज जारी है। लोगों ने ट्रक का पीछा कर पूसा रोड गुमटी के समीप से उसे दबोच लिया। हालांकि इस दौरान ट्रक चालक फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को चार घंटे के लिए जाम कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लदौरा की ओर से स्कूटी पर सवार होकर दो छात्र कल्याणपुर कंप्यूटर का क्लास करने जा रहे थे। घर से चंद कदम की दूरी पर कल्याणपुर की ओर से पूसा की ओर जा रही ट्रक की ठोकर से स्कूटी पर सवार दोनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसमें से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के विरोध में मुआवजा एवं ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क को लदौरा गांव स्थित घटनास्थल के समीप जाम कर दिया। करीब 4 घंटा तक सड़क जाम रहने से वाहनों की कतार लग गई।

मृतक के परिजन घटनास्थल के समीप जिला से वरीय पदाधिकारी की बुलाने की मांग कर रहे थे। साथ ही आक्रोशित लोगों का कहना था कि कल्याणपुर से मथुरापुर टारा चौक तक सुबह के 6 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक ट्रक के एंट्री पर रोक लगाई जाए। साथ ही मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया जाए।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, चकमासी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, हरेंद्र तिवारी, रामानुज सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल के समीप पहुंचे। वहीं समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रयास से लोगों को समझा बुझाकर कर जाम समाप्त कराया। बीडीओ देवेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक और मुखिया विनोद दास ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपए मृतक के परिजन को दिया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुई और सड़क पर आवागमन शुरू कराया जा सका। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।





