समस्तीपुर के पुलिस कर्मियों ने सीखी बम डिफ्यूज करने की तकनीक, पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण संपन्न

समस्तीपुर : मिथिला रेंज के तीनों जिले दरभंगा, समस्तीपुर व मधुबनी में बम का पता लगाने और बम डिफ्यूज करने के लिए अब बम निरोधक दस्ता का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि तीनों जिला पुलिस विभाग के पास अब अपना बम निरोधक दस्ता की टीम होगी।
इसके लिए तीनों जिले के 24 पुलिस पदाधिकारियों को पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है। जिसमें बीसैप नवम के बम निरोधक दस्ता के प्रशिक्षक ने पुलिसकर्मियों को बम का पता लगाने, बम कितना शक्तिशाली है और उसको कैसे निष्क्रिय करना है, इसकी तकनीकी जानकारी दी।

शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय, दरभंगा में पुलिस उप-महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम एवं एसएसपी दरभंगा जगुनाथरड्डी जलारड्डी ने समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त सभी पुलिसकर्मियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में समस्तीपुर जिला बल के 8 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने भी भाग लिया। प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें बम की पहचान, उसकी तीव्रता का आकलन और उसे निष्क्रिय करने की तकनीक संबंधी जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा भी ली गई, जिसमें सफल होने पर उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। सभी प्रशिक्षित पुलिसकर्मी अपने-अपने जिलों में बम निरोधक दस्ता की जिम्मेदारी संभालेंगे और चुनावी समय में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएंगे। बता दें कि जिला मुख्यालयों में दस्ते के उपलब्ध रहने के बाद कहीं भी बम मिलने की सूचना के बाद तत्काल दस्ता उस क्षेत्र में पहुंच कर उसे निष्क्रिय करने का काम करेंगी।




