बैंक ऑफ बड़ौदा में गलत सोना गिरवी रख लोन लेने के मामले में दो आरोपी को समस्तीपुर नगर थाना ने किया गिरफ्तार
समस्तीपुर : बैंक ऑफ बड़ौदा में फर्जी सोना गिरवी रखकर लोन लेने के मामले में नगर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी निर्मलकांत चौधरी के पुत्र जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं चकनूर निवासी परिक्षण राय के पुत्र देवेन्द्र राय के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने बैंक के साथ धोखाधड़ी करते हुए गलत सोना जमा कर लोन की राशि प्राप्त की थी। इस संबंध में बैंक प्रबंधन द्वारा नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

