ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक को समस्तीपुर साइबर पुलिस ने रिकवर कर सुपुर्द कराया 24 हजार रुपये

समस्तीपुर : साइबर ठगी के एक मामले में साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित युवक की पूरी राशि वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, लड़झाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सलहा बुजुर्ग गांव निवासी मनोज कुमार के बैंक खाते से साइबर बदमाशों द्वारा 24 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद साइबर पुलिस द्वारा जांच के क्रम में आवश्यक तकनीकी पहलुओं का विश्लेषण किया गया और संबंधित बैंक व एजेंसियों के सहयोग से महज कुछ ही दिनों में ठगी की गई राशि को ट्रेस कर साइबर बदमाश के अकाउंट से रिकवर कर लिया। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर शनिवार को पीड़ित मनोज कुमार को साइबर पुलिस ने उनकी पूरी रकम एनईएफटी के माध्यम से वापस सुपुर्द किया।

इसको लेकर साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि आम लोग अगर किसी भी तरह की साइबर ठगी का शिकार हों, तो बिना देर किए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचित करें या नजदीकी साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराएं। समय पर दी गई सूचना से साइबर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने में सुविधा होती है और राशि की वापसी की संभावना भी बढ़ जाती है।






