समस्तीपुर में ‘बदलते व प्रगतिशील बिहार की तस्वीर’ विषय पर जिला स्तरीय निबंध, पेंटिंग व परिचर्चा प्रतियोगिता संपन्न

समस्तीपुर : बिहार शिक्षा परियोजना सर्व शिक्षा अभियान समस्तीपुर के तत्वाधान में शहर के तिरहुत अकादमी सभा कक्ष में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर बदलते व प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर जिला स्तरीय एक दिवसीय निबंध लेखन, पेंटिंग एवं परिचर्चा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित विभिन्न विद्यालय के कक्षा 6 से 12 के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
समस्तीपुर में बदलते व प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर जिला स्तरीय निबंध, पेंटिंग व परिचर्चा प्रतियोगिता संपन्न। निबंध में नैतिक व प्रियांशु एवं पेंटिंग में संजीत व कंचन ने मारी बाजी। जिले के सभी प्रखंड से चयनित कक्षा 6 से 12 के बालक-बालिकाओ ने लिया भाग।#Samastipur pic.twitter.com/P85ClgTdsi
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 25, 2025
अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के मीडिया संभाग के समन्वयक सह कार्यक्रम के नोडल हरिश्चंद्र राम ने बतलाया कि बदलते बिहार की तस्वीर विषय पर वर्ग 6 से 8 के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिहार की पहचान एवं कंप्यूटर शिक्षा से बिहार में बदलाव एवं कक्षा 9 से 12 के लिए कला खेल और वर्तमान बिहार एवं प्रगतिशील बिहार एवं तकनीक विषय पर प्रतियोगिता आयोजित किए गए। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमंडल स्तर पर होने वाले प्रमंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है।

जिला स्तर निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9-12 के लखनपट्टी की प्रियांशु कुमारी, उमवि सारी वारिसनगर की सना प्रवीण एंव विभूतिपुर के अंकित कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वही कक्षा 6 से 8 में मोरवाडीह के नैतिक राज प्रथम स्थान, हरपुर एलौथ की जोहरा परवीन द्वितीय स्थान व आयुष कुमार केराई विभूतिपुर के तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 में मोरवा की कंचन कुमारी प्रथम, ताजपुर की पायल कुमारी द्वितीय एंव बहादुरपुर समस्तीपुर के आर्यन राज तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबकि कक्षा 6 से 8 में विभूतिपुर के संजीत कुमार सिंह, उजियारपुर के राखी कुमारी, व मोरवा के अक्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा परिचर्चा प्रतियोगिता में दो ही प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें उमवि लखनीपुर महेशपट्टी उजियारपुर की प्रतिज्ञा कुमारी पहले स्थान पर रही जबकि विद्यापतिनगर की सुप्रिया कुमारी दूसरे स्थान पर रही।

इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, साधना कुमारी, ज्योति श्वेता, डोली कुमारी, शंभू प्रसाद सिंह, रणवीर कुमार, कुणाल कुमार, मनीषा कुमारी, राकेश रोशन व रंजन कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने किया। मौके पर विभिन्न विद्यालयों के नामित शिक्षक व छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।




