तेज बारिश के बीच समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, 522 करोड़ की योजनाओं की सौगात

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिले के विकास के लिए कई सौगात दिये। इस दौरान उन्होंने करीब 522 करोड़ रुपये के विभिन्न योजनाओं के कार्यों का शुभारंभ किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री मुसापुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने 322.07 करोड़ की लागत से बलान और जमुआरी नदी के गाद उड़ाही कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद मणिका गांव में 42.31 करोड़ की लागत से एसएच-88 से विक्रमपुर एनएच 322 वाया श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज बाईपास पर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान सरायरंजन से ही मुख्यमंत्री के द्वारा 96.11 करोड़ की लागत से रोसड़ा- शिवाजीनगर पथ के चौड़ीकरण कार्य व 62.25 करोड़ की लागत से शिवाजीनगर प्रखंड के शंकर घाट पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
बता दें कि की सीएम नीतीश ने इस साल जनवरी महीने में प्रगति यात्रा के दौरान जिन सभी योजनाओं की घोषणाएं की थी, उनको लेकर आज कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी सहित जिला के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्त इंतजाम रहे।

जिले वासियों को चार विभिन्न योजनाओं की सौगात :
42.3 करोड़ रुपये की लागत से मनिका से एसएच-88 होकर विक्रमपुर एनएच-322 तक बनने वाले बाईपास पथ के निर्माण कार्य की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधारशिला रखी। इस बाईपास पथ की लंबाई करीब 10.35 किलोमीटर होगी। जो मेडिकल कॉलेज होते हुए एनएच 322 को जोड़ेगी। इससे मेडिकल कॉलेज आने जाने वाले रास्ते पर आवागमन सुगम होगा और जाम की समस्या नहीं होगी।

वहीं बलान-जमुआरी नदी परियोजना पर करीब 322.07 करोड़ रुपये खर्च किये जाएं। इस योजना से सरायरंजन, मोरवा, विद्यापतिनगर, ताजपुर और दलसिंहसराय क्षेत्र के लाखों परिवारों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। इससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा भी मिल सकेगी। वहीं शिवाजीनगर प्रखंड के शंकरपुरघाट पर करेह नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा।
यह पुल 12×27.8 मीटर का होगा और इसके साथ पहुंच पथ भी बनाया जाएगा। इस पूरी परियोजना की अनुमानित लागत 62.25 करोड़ रुपये है। वहीं 96.11 करोड़ रुपये की लागत से रोसड़ा-शिवाजीनगर-बरियाही घाट-बहेड़ी पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इन चार योजनाओं की सौगात समस्तीपुर वासियों को दी।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम :
सीएम के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा एजेंसी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलों से भी पुलिस बल मंगाये गये थे। आने-जाने वाले हर लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पूरे इलाके को बेरीकेटिंग की गयी थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई लेयर पर घेराबंदी की गयी थी।

बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्साह, भीगते हुए लगाते रहे नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे :
मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक पहले मुसापुर गांव में मुसलाधार बारिश शुरू हो गयी। मुसलाधार बारिश में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हो हो रहा था। बारिश के दौरान ही सीएम का आगमन हुआ। लोग इस दौरान भींगते हुए नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। बारिश से बचने को लेकर कुछ लोग सर पर तौलिया तो कुछ कुर्सी भी रखे दिखाई दिये। सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और करीब 10 मिनट तक रूके। इस दौरान तेज बारिश के बीच ही योजनाओं का शिलान्यास कर वह कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए सड़क मार्ग से पटना निकल गये।

खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग से पहुंचे सीएम :
मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद वह हवाई मार्ग के बदले सड़क मार्ग से ही समस्तीपुर पहुंचे। पहले कार्यक्रम का समय तीन बजे रखा गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह सड़क मार्ग से तय समय से पहले करीब 12:45 बजे ही कार्यक्रम स्थल पहुंच गये।
यहां देखें वीडियो :
झमाझम बारिश में छाता लेकर समस्तीपुर पहुंच गए नीतीश कुमार: सरायरंजन प्रखंड के मणिका मुसापुर गांव में 364.38 करोड़ रुपए की दो विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास#NitishKumar #Samastipur #Sarairanjan pic.twitter.com/ZEP8QPeRjs
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 15, 2025


