बिहार के इन जिलों में भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट, आज चक्रवाती सिस्टम के कारण बदलेगा मौसम

बिहार का मौसम इन दिनों आंखमिचौली खेल रहा है. मानसून की सुस्ती के बीच एकतरफ जहां तापमान चढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अचानक मौसम करवट भी लेता दिखा है. रविवार को बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला और बारिश ने अचानक बढ़ी तपिश को कम किया. कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिरी जिससे कम से कम 9 लोगों की मौत प्रदेश में हुई है. अगले तीन दिनों के मौसम की जानकारी आयी है.
बिहार का मौसम बदला
बिहार में बारिश के आसार आज भी हैं. सोमवार को कई इलाकों में बारिश की संभावना है. गांगेय पश्चिमी बंगाल और झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. जिसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ सकता है. इससे बिहार में बारिश की गतिविधि में तेजी आने के आसार हैं. राज्य के उच्चतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट संभव है. जिससे गर्मी से हल्की राहत लोगों को मिलेगी.

बारिश और वज्रपात का अलर्ट
IMD के अनुसार, 14 जुलाई को राज्य के अधिकतर इलाके में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं. जबकि मानसून की ट्रफ लाइन अभी बिहार से दूर है. लेकिन बिहार में आंधी-पानी के साथ बारिश की संभावनाएं बढ़ रही है. IMD पटना के अनुसार, सोमवार को सिवान, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वज्रपात से 9 लोगों की मौत
इधर, रविवार को मौसम बदला तो बिहार के कई इलाकों में आसमान से मौत बनकर आकाशीय बिजली गिरी. वज्रपात से 9 लोगों की मौत 24 घंटे के अंदर बिहार में हुई है. पटना, गया, वैशाली और बांका जिले में ये हादसे हुए. कई लोग वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसकर जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है कि मौसम बिगड़ने के बाद बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें. बारिश से बचने के लिए किसी पेड़ की शरण नहीं लें.




