साइबर ठगी के शिकार युवक को समस्तीपुर पुलिस ने फ्रॉड के अकाउंट से पूरी राशि रिकवर कर करायी वापस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : साइबर ठगी के शिकार हुए नगर थाना क्षेत्र के अजाद नगर गली नंबर-01 निवासी शैलेन्द्र कुमार के पुत्र सत्यन कुमार को साइबर पुलिस ने साइबर फ्रॉड के अकाउंट से पूरी राशि 24 हजार 480 रूपये रिकवर कर लौटा दी। पीड़ित ने बताया कि पिछले दिनों उसके अकाउंट से 24 हजार 480 रूपये का साइबर फ्रॉड हो गया था। जिसके तत्काल बाद नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होते ही साइबर पुलिस ने कारवाई करते हुए राशि को रिकवर कर लिया। इधर साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने आमजनों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लेन-देन या साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर सूचित करें।

